मेरठ: मेरठ में हुए दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल को पति के खिलाफ झूठ का जाल बुनकर हत्या के लिए उकसाया था। उसने साहिल से कहा कि सौरभ शराब पीने के बाद क्रूर हो जाता है, उसे बेल्ट से पीटता है और उसका व्यवहार असहनीय है। इन मनगढ़ंत कहानियों के जरिए मुस्कान ने साहिल को अपने खतरनाक इरादों में शामिल कर लिया। उसने नवंबर 2024 से ही सौरभ की हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। इसके लिए उसने इंटरनेट पर हत्या के तरीकों और शव को ठिकाने लगाने की तरकीबों की तलाश की। योजना के तहत एक नीला सूटकेस और एक नीला ड्रम खरीदा गया। पहले शव को सूटकेस में भरकर फेंकने का इरादा था, लेकिन बाद में यह योजना बदल दी गई। पुलिस ने सूटकेस बरामद कर लिया है और उसकी फोरेंसिक जांच कराई जा रही है।
मुस्कान के खिलाफ सबूत जुटाने में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर में रहने वाले सौरभ की हत्या 3 मार्च 2025 की रात को हुई। मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ के सीने में चाकू घोंपकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शव को टुकड़ों में काट दिया गया—सिर को धड़ से अलग किया और दोनों हाथ कलाइयों से काट दिए। हत्यारों ने शव को छिपाने के लिए नीले ड्रम में टुकड़ों को डाला, हत्या में इस्तेमाल चाकू भी साथ रखा और ऊपर से सीमेंट का घोल डालकर उसे सख्त कर दिया। हत्या के बाद मुस्कान और साहिल 4 मार्च को शिमला, मनाली और कसौल की सैर पर निकल गए।
11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। दोनों 17 मार्च की देर रात मेरठ लौटे, और अगले दिन 18 मार्च को हत्या का राज खुल गया। पुलिस ने शव बरामद किया और दोनों को हिरासत में ले लिया। 19 मार्च को साहिल और मुस्कान को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बुधवार को मेरठ जिला कारागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनकी सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई, जहां हिरासत की अवधि 14 दिन और बढ़ा दी गई। पुलिस की तफ्तीश और सबूतों ने बड़ा रहस्य उजागर किया है। एसपी सिटी के अनुसार, इस हत्याकांड की सूत्रधार मुस्कान ही थी।
वह सौरभ से मुक्ति पाना चाहती थी और इसके लिए उसने साहिल को झूठी कहानियां सुनाईं—जैसे सौरभ शराब पीकर उसकी पिटाई करता है और उसे ताने देता है। इन झूठ के सहारे उसने साहिल को हत्या के लिए तैयार किया। अक्टूबर-नवंबर 2024 से ही मुस्कान ने हत्या और शव को गायब करने की योजना बनानी शुरू कर दी थी। उसने इंटरनेट पर खोजबीन की और दोस्तों से सुनसान जगहों की जानकारी ली। पुलिस अगले हफ्ते चार्जशीट पेश करने की तैयारी में है। सौरभ हत्याकांड में अधिकांश सबूत जुटा लिए गए हैं। अब सिर्फ फोरेंसिक रिपोर्ट और कुछ गवाहों के बयानों का इंतजार है। साहिल और मुस्कान के फिंगरप्रिंट फोरेंसिक लैब भेजे गए हैं। पुलिस का कहना है कि अगले हफ्ते चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी।