बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों (Muzaffarpur Firing Case) के बढ़ते हौसले एक बार फिर सामने आ गए हैं। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस सनसनीखेज घटना ने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के बलथी चौक का है, जहां शुक्रवार को बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक दवा दुकान को निशाना बनाया और खुलेआम गोलियां चला दीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दवा व्यवसायी विजय शर्मा रोज की तरह अपनी दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक दुकान के सामने आकर रुके। अचानक बदले हालात को भांपने से पहले ही दोनों युवकों ने हथियार निकाल लिए। खतरे को समझते हुए विजय शर्मा ने तुरंत काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। इसके बाद अपराधियों ने दुकान की ओर गोली चलाई और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। गनीमत रही कि गोली व्यवसायी को नहीं लगी, लेकिन यह घटना इलाके के लोगों के लिए गहरी दहशत छोड़ गई।
रोहतासगढ़ रोपवे: 13.65 करोड़ की परियोजना ट्रायल में ढही.. 6 साल पहले सीएम नीतीश ने किया था उद्घाटन
दिनदहाड़े बाजार जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों को हिलाकर रख दिया है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से अपराधी बेखौफ होकर गोली चलाकर फरार हो गए, उससे यह साफ जाहिर होता है कि उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। घटना के बाद आसपास की दुकानें कुछ देर के लिए बंद हो गईं और पूरे बलथी चौक पर तनाव का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही राजेपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अपराधी पूरी तैयारी के साथ आए थे। ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जिले के प्रमुख मार्गों पर वाहन जांच भी तेज कर दी गई है।






















