बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक मंदिर पर अचानक उस वक्त भीड़ उमड़ पड़ी जब यह अफवाह तेजी से फैली की मंदिर के नंदी भक्तों का पानी पी रहे हैं। देखते ही देखते वहां लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। किसी ने ईश्वर की कृपा बताया तो किसी ने आश्चर्य व्यक्त किया। सामान्य तौर पर ईश्वर अपने भक्तों का प्रसाद नहीं खाते हैं पर यदि आप से कोई यह कहे कि आपके द्वारा चढ़ाए गए दूध या पानी को ईश्वर या भगवान भोले के नंदी पी रहे हैं तो आपके अंदर कौन सी भावना जागेगी। स्वाभाविक सी बात है कि इस बात को जांचने और परखने के लिए उस मंदिर पर लोगों की भीड़ लग जाएगी।
नंदी विराजमान
मुजफ्फरपुर जिले में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां रविवार की शाम अचानक एक अफवाह फैली की सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा स्थित मंदिर में भगवान भोले के साथ जो नंदी विराजमान हैं वह नंदी भक्तों का दूध और पानी पी रहे हैं। फिर क्या था बात एक कान से दूसरे कान तक फैलती गई और देखते ही देखते उस मंदिर के सामने हजारों लोगों की भीड़ जुट गई।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot-1251-1.png)
दैवीय चमत्कार
मंदिर में चींटी के पैर रखने तक की जगह नहीं थी और क्या पुरुष और क्या महिलाएं सभी अपने आराध्य भगवान महादेव की सवारी नंदी को दूध और पानी पिलाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे। जब हमने कुछ महिला भक्तों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी किसी ने यह सूचना दी थी की नंदी दूध पी रहे हैं। वहीं मंदिर के पुजारी तमाम वैज्ञानिक मान्यताओं को झुठलाते हुए इसे दैवीय चमत्कार बता रहे हैं।