तेलंगाना के बाद अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी सभी सरकारी मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने के दौरान नमाज अदा करने के लिए अपने कार्यालयों से जल्दी निकलने की अनुमति दी है। आंध्र प्रदेश के गवर्नमेंट ने ऐलान किया है कि मुस्लिम एम्प्लॉय रमजान के पवित्र महीने में एक घंटा पहले काम छोड़ सकते हैं। आंध्र गवर्नमेंट ने ये ऑर्डर मुस्लिम एम्प्लॉय को 2 मार्च से 30 मार्च तक के लिए ही दिया है।
‘मांझी ने महाकुंभ के संगम में लगाई डुबकी.. लालू-ममता के पेट में होगा दर्द !’
जानकारी के अनुसार, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रमजान के दौरान मुसलमान कर्मचारियों को जल्दी ऑफिस से जाने अनुमति देने की प्रथा काफ़ी सालों से चली आ रही है। आंध्र प्रदेश सरकार के इस फैसले का बिहार में राजद सांसद मनोज झा ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हम इसके बारे में कोई शोर किए बिना अपने संगठनों में लोगों को प्रार्थना करने का समय दे रहे हैं। उन्होंने (भाजपा) अब राजनीतिक रूप से अपना मुंह बंद कर लिया है क्योंकि चंद्रबाबू ने भी यही कदम उठाया है।
ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान का अखिलेश-डिंपल ने किया सर्मथन
उन्होंने कहा कि इस देश को हम लोगों ने रसातल में पहुंचा दिया है। ये जो ध्रुवीकरण की नीति है सही नहीं है। पहले भी ऐसा होता रहा है। हमारे देश का मिजाज़ महासागर वाला है। बीजेपी इसे गंदला तालाब बना रही है। चंद्रबाबू नायडू तो केंद्र में भाजपा के सहयोगी हैं, इसलिए उन्होंने अब बीजेपी का मुंह बंद कर दिया है।
बिहार के लोगों का पहला हक नौकरी… मनोज झा ने बताया तेजस्वी की सरकार बनने पर क्या होगा पहला काम
बता दें कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार द्वारा इस संबंध में जारी किए गए आदेश से भाजपा नाराज है। तेलंगाना सरकार से नाराज चल रही बीजेपी पड़ोसी आंध्र प्रदेश की टीडीपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का हिस्सा है। हालांकि अब बीजेपी आंध्र सरकार के इस फैसले पर चुप है।