[Team Insider]: सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी (Magadha Colony) स्थित सुहागन ज्वेलर्स (Suhagan Jewelers) में पांच हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं लुटेरों ने दुकानदार को पांच से छह गोलियां भी मारी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस व्यवस्था (police system) पर सवाल खड़ा हो गया है। मौके पर तीन थानों की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है अपराधियों ने सुहागन ज्वेलर्स दुकानदार सुमन कुमार चिंटू (Suman Kumar Chintu) को गोली मारी। जहां आनन-फानन में सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है।
मोटरसाइकिल से था अपराधी
घटना के संबंध बताया जा रहा है कि 5 बदमाश दो मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर सवार हो कर आए थे। बदमाश दुकान में घुसकर घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल लूट कितने की हुई है इसका भी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचकर एसपी और सदर डीएसपी आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहे ही। तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है।