मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को पर्यटन के क्षेत्र में बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। राजगीर की वादियों में 177 करोड़ रुपए से बने जू सफारी का उद्घाटन बुधवार की दोपहर बाद मुख्यमंत्री करेंगे। इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस जू सफारी में घूमने के लिए ऑनलाइन टिकट की भी व्यवस्था होगी।
बंद गाड़ी में बैठकर खुले में घूमते हुए देख सकेंगे जानवर
जू सफारी के अंदर दर्शक बंद गाड़ियों में बैठकर शेर, बाघ एवं अन्य वन्य प्राणियों को खुले वातावरण में घूमते हुए देख सकेंगे। यहां बंगाल और गुजरात जू से शेर और बाघ मंगाए गए हैं। जू सफारी पार्क को स्वर्ण गिरी पर्वत एवं वैभव गिरी पर्वत के बीच घाटी वाले हिस्से में विकसित किया गया है। जू सफारी में विचरण कर रहे जानवरों को दूर से देखने के लिए वैभव गिरी पर्वत पर माइक्रो टेलीस्कोप लगाए जाएंगे। वहीं, प्रवेश द्वार पर टिकट काउंटर और ऑडिटोरियम के अलावा बस पड़ाव और प्रतीक्षालय, रेस्टोरेंट की भी सुविधा है। राजगीर आने वाले सैलानी अब रोपवे स्काई वॉक ग्लास ब्रिज नेचर सफारी के बाद जू सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : कब्जे से मुक्त होगा मठ और मंदिर, टास्क फोर्स का होगा गठन