रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांच्ी से दिल्ली नेताओं की दौड़ जारी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दिल्ली में आज कांग्रेस की cec की बैठक हो रही है, जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लगेगी। बताया जा रहा कि कांग्रेस की यह महत्वपूर्ण बैठक आज शाम 6 बजे से शुरू होगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। बता दें कल ही ईडी गठबंणन के सीट शेयरिंग की घोषणा हो चुकी है जिसके तहत झामुमों और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव में उतरेगी वहीं सहयोगी दल राजद और लेफ्ट को 11 सीटों को बांटा गया है। झारखंड कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति ने पहले ही प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि प्रत्याशियों का चयन उनकी क्षमता के आधार पर किया गया है। बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामों पर चर्चा होगी, और उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस अपनी पहली सूची कल या परसों तक जारी कर देगी। बताते चलें कि सूत्रों के अनुसार, पार्टी इस बार 17 विधायकों को फिर से टिकट देने जा रही है। इसके अलावा, अन्य सीटों के लिए दो से तीन नामों को फाइनल करने की प्रक्रिया भी चल रही है। इससे पहले, राहुल गांधी ने झारखंड में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की थी, जिससे चुनावी तैयारियों में तेजी आई है।
RSS शताब्दी वर्ष में मुजफ्फरपुर से मोहन भागवत का बड़ा बयान- ‘हिंदुओं को 3 बच्चे पैदा करने से किसने रोका है’
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष (RSS Centenary) के अवसर पर मुजफ्फरपुर में आयोजित सामाजिक सद्भाव विचार गोष्ठी में सरसंघचालक...




















