गर्मी की छुट्टियो के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर ने एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। परिचालित होनो वाली समर स्पेशल ट्रेन (summer special train) नरकटियागंज रेल खंड से होते हुए अयोध्या कैंट एवं बापूधाम मोतिहारी के बीच चलेगी।
यात्रियों में खुशी
जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि गांड़ी संख्या 05517 अप रूट में 23 एवं 30 अप्रैल को बापू धाम मोतिहारी से रात्रि 9: 12 मिनट पर प्रस्थान करेगी अगले सुबह 6:25 मिनट पर अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वहीं डाउन रूट में 05518 बन कर 24 अप्रैल, 1 मई व 8 मई को अयोध्या कैंट से रात्रि 10: 45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुचेगी। बता दें कि उक्त रूट में ट्रेन चलने से यात्रियो और खासकर श्रद्धालुओं को काफी सहुलियत मिलेगी। इसे लेकर रेल यात्रियों में काफी खुशी है।