देश और दुनिया में एड्स से जुड़ी चिकित्सा शोध और उपचार के नए आयामों पर मंथन करने के लिए “नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ एड्स सोसाइटी ऑफ इंडिया” का 16वां सम्मेलन इस साल 21 से 23 फरवरी 2025 तक अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश के नामचीन एड्स विशेषज्ञ, चिकित्सक और शोधकर्ता हिस्सा लेंगे।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में वरिष्ठ फिजिशियन एवं “पब्लिक अवेयरनेस फॉर हेल्थफुल एप्रोच फॉर लिविंग” (पहल) के चिकित्सा निदेशक डॉ. दिवाकर तेजस्वी को उद्घाटन सत्र के चेयरमैन के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह न केवल बिहार बल्कि पूरे चिकित्सा जगत के लिए गर्व की बात है कि एड्स जैसे गंभीर विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर विमर्श की अगुवाई करने का अवसर उन्हें मिला है।
यह तीन दिवसीय सम्मेलन एड्स की रोकथाम, उपचार और नए शोधों पर केंद्रित रहेगा। एड्स के खिलाफ भारत और दुनिया में चल रहे अभियानों, दवाओं में हो रहे सुधार और भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में विभिन्न सत्रों के माध्यम से वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों द्वारा नवीनतम अनुसंधान और क्लिनिकल ट्रायल्स पर भी प्रकाश डाला जाएगा।