नई दिल्ली: प्रसिद्ध इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप (SP Group) ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर भारत की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए सरकार और सशस्त्र बलों के प्रयासों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है। कंपनी ने कहा कि वह हर स्तर पर देशहित में खड़ी है और राष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सशस्त्र बलों ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत सरहद पार से आने वाले खतरों को बेअसर करने और जड़ से समाप्त करने में अद्वितीय साहस और संकल्प का परिचय दिया है।
SP ग्रुप के चेयरमैन शापूरजी पी मिस्त्री ने कहा कि “इन कठिन समय में, हम सभी के लिए एकजुट होकर देश के साथ खड़ा होना अत्यंत आवश्यक है। SP ग्रुप भारत सरकार और सशस्त्र बलों के हर प्रयास में हर प्रकार से सहयोग के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”
उन्होंने आगे कहा कि SP ग्रुप देश के लिए चल रही लड़ाई—चाहे वह आतंकवाद के खिलाफ हो या सीमाओं की रक्षा के लिए—में हमेशा सरकार और सेना के साथ खड़ा रहेगा। कंपनी ने भारतीय सेना की बहादुरी और नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम यह दर्शाते हैं कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा को लेकर पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।
SP ग्रुप ने सरकार और सशस्त्र बलों को आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद भी दिया है।