राजधानी दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरे जोश-खरोश के साथ चल रही हैं। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। बीजेपी की यह लिस्ट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी के खिलाफ अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने को लेकर चर्चा में है।
बीजेपी की ओर से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, पार्टी ने गांधीनगर विधानसभा सीट से पूर्व दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली को टिकट दिया है। मालवीय नगर सीट से पार्टी ने अपने पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली के बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत को बीजेपी ने टिकट दिया है। गहलोत हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। पटपड़गंज विधानसभा सीट से रविंद्र नेगी को टिकट दिया गया है, जो पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया के खिलाफ एक मजबूत चुनौती पेश कर चुके थे।
पीएम ने 39 मिनट दिल्ली वालों को गालियां दीं… मोदी के भाषण पर केजरीवाल का पलटवार
बीजेपी की सूची में रिठाला सीट से कुलवंत राणा, आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम और पटेल नगर से राजकुमार आनंद को भी टिकट दिया गया है।