छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सली को ढेर कर दिया है। IG बस्तर पी सुंदरराज ने बताया कि दक्षिणी सुकमा में DRG के साथ मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। INSAS, AK-47, SLR और कई अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस अधिकारी ने खबर दी है कि जिले के दक्षिण क्षेत्र में कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद जिला रिजर्व बल (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम को रवाना किया गया था।
बिहार की कोसी-मेची परियोजना पर दिल्ली में ईनवेस्टमेंट बोर्ड की बैठक
टीम जब भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम और भंडारपदर गांव के जंगल-पहाड़ी में था तब डीआरजी के दल पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने निकली थी। दोनों तरफ से सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है। इसके बाद जवानों ने की जवाबी कार्रवाई की।