सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B) ने कई चेतावनियों के बाद अश्लील और अवांछनीय सामग्री दिखाने वाले 18 OTT प्लेटफॉर्मों को बंद कर दिया है। इस सख्त कार्रवाई में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के निर्देशों का पालन किया गया है।
इन प्लेटफॉर्मों पर अश्लील, भद्दी और कुछ मामलों में अश्लील सामग्री प्रकाशित करने का पता चला था। इन 18 प्लेटफॉर्मों के साथ जुड़े 19 वेबसाइटों, 10 ऐप्स (गूगल प्ले स्टोर पर 7 और ऐपल ऐप स्टोर पर 3) और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
One Nation One Election : कोविंद कमेटी ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट
सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि प्लेटफॉर्मों की जिम्मेदारी है कि वे रचनात्मक अभिव्यक्ति की आड़ में अश्लीलता, भद्दापन और गाली को ना फैलाएं। 12 मार्च 2024 को श्री ठाकुर ने घोषणा की थी कि अश्लील और भद्दी सामग्री दिखाने वाले 18 OTT प्लेटफार्मों को बंद कर दिया गया है।
यह हालिया फैसला सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत लिया गया था। इसमे भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों और विभागों, और मीडिया एवं मनोरंजन, महिला अधिकारों और बाल अधिकारों के विशेषज्ञों से सलाह ली गई।
सामग्री की प्रकृति
रिपोर्ट में बताया गया है कि इन प्लेटफार्मों पर होस्ट की गई सामग्री का एक बड़ा हिस्सा अश्लील, भद्दा पाया गया और महिलाओं को अपमानजनक तरीके से चित्रित किया गया था। इनमें विभिन्न अनुचित संदर्भों में नग्नता और यौन कृत्यों को दिखाया गया था। सामग्री में यौन सूचक और कुछ मामलों में अश्लील और यौन-स्पष्ट दृश्यों के लंबे सेगमेंट शामिल थे, जिनका कोई विषयगत या सामाजिक महत्व नहीं था।
जांच में पाया गया कि यह सामग्री प्रथम दृष्टया सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 और 67A, भारतीय दंड संहिता की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन करती है।
बड़ी संख्या में दर्शक
रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से एक OTT ऐप को 1 करोड़ से अधिक डाउनलोड मिले, जबकि अन्य दो को Google Play Store पर 50 लाख से अधिक डाउनलोड मिले। इसके अतिरिक्त, इन OTT प्लेटफार्मों ने सोशल मीडिया का व्यापक रूप से इस्तेमाल किया ताकि ट्रेलरों, विशिष्ट दृश्यों और बाहरी लिंक्स को प्रसारित किया जा सके, जिससे दर्शकों को अपनी वेबसाइटों और ऐप्स की ओर आकर्षित किया जा सके। संबंधित OTT प्लेटफार्मों के सोशल मीडिया अकाउंट्स के कुल 32 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे।
बंद किए गए OTT प्लेटफॉर्मों की सूची
- Dreams Films
- Voovi
- Yessma
- Uncut Adda
- Tri Flicks
- Neon X VIP
- Besharams
- Hunters
- Rabbit
- Xtramood
- Nuefliks
- MoodX
- Mojflix
- Hot Shots VIP
- Fugi
- Chikooflix
- Prime Play
इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है। इस संबंध में एक यूजर ने पोस्ट किया है कि “यदि ऑल्ट बालाजी और उल्लू सूची में नहीं हैं, तो इस प्रतिबंध का कोई खास मतलब नहीं होगा। इस तरह का कंटेंट परोसने के मामले में ये दोनों सबसे आगे हैं।”
वहीं एक और यूजर ने कहा है कि “यह देखकर निराशा हुई कि एकता के पॉर्न प्लेटफॉर्म इस लिस्ट में नहीं हैं।”