देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो चुका है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) हमेशा अपने खास अंदाज और अपने भाषण के लिए चर्चा में रहती हैं। इस बार भी संसद सत्र के पहले दिन महुआ मोइत्रा चर्चा में आ गईं। दरअसल, सोमवार को 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के शुरू होने के अवसर पर कुछ विपक्षी महिला लोकसभा सांसदों के साथ 2019 और 2024 की तस्वीरें पोस्ट कीं।
तस्वीरें शेयर करते हुए मोइत्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘वॉरियर्स आर बैक’ यानी योद्धा वापस आ गए हैं। 2019 की पुरानी तस्वीर में सांसद मोइत्रा, कनिमोझी, सुप्रिया सुले, जोथिमणि और थमिझाची थंगापांडियन संसद के निचले सदन में एक बेंच पर बैठे हुए हैं। जबकि लेटेस्ट 2024 की तस्वीर में इन सभी के साथ लोकसभा सांसद डिंपल यादव भी शामिल हैं। डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की सांसद हैं।
यही है लोकतंत्र की खूबसूरती… जब कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल से गले मिले गिरिराज सिंह
बता दें मोइत्रा पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से सांसद हैं, जबकि कनिमोझी तमिलनाडु की थूथुकुडी सीट से सांसद हैं। वहीं, सुप्रिया सुले महाराष्ट्र की बारामती, जोथिमनी तमिलनाडु की करूर, थमिझाची थंगापांडियन चेन्नई साउथ और डिंपल यादव क्रमश उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं।
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 74 महिलाओं ने जीत हासिल की थी, जो 2019 में निर्वाचित 78 से थोड़ी कम है। लोकसभा में सबसे ज्यादा महिला पश्चिम बंगाल से जीत कर आई हैं। राज्य से सबसे ज्यादा 11 महिला सांसदों चुनकर आई हैं।