आज से आम आदमी के बजट में पांच अहम बदलाव होंगे। होम लोन की ईएमआई महंगी होने से बचत खाते के मिनिमम शुल्क तक में बदलाव हो जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के चार्जेस बढ़ेंगे।
थर्ड पार्टी वाहन प्रीमियम महंगा होगा
आज से थर्ड पार्टी वाहन इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा। अलग-अलग कैटेगरी के वाहनों के लिए थर्ड पार्टी वाहन बीमा के प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई है। एक हजार सीसी क्षमता इंजन वाले प्राइवेज कार के प्रीमियम 2072 रुपए से बढ़कर अब 2094 रुपए होगा। 1500 सीसी से ज्यादा इंजन की निजी कारों के लिए प्रीमियम 3221 रुपए की जगह 3416 रुपए होगा। वैसे 1500 से ज्यादा सीसी की निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी बीमा के प्रीमियम में मामूली कमी की गई है। यह 7897 रुपए से घटकर 7890 रुपए हो गया है। 150 से 350 सीसी इंजन के दो पहिया वाहन का प्रीमियम 1366 रुपए होगा। 350 से अधिक सीसी के दो पहिया वाहन के लिए यह 2804 रुपए होगा।
एसबीआई होम लोन की ईएमआई महंगी
आज से एसबीआई होम लोन की ईएमआई महंगी हो जाएगी। बैंक ने अपने होम लोन से जुड़े एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी कर 7.05 प्रतिशत कर दिया है। रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट 6.65 प्रतिशत और सीआरपी होगा।
एक्सिस बैंक के बचत खाता शुल्क 25000
एक्सिस बैंक ने अपने बचत खाते का मिनिमम अकाउंट बैलेंस का शुल्क 25000 रुपए कर दिया है। पहले यह 15000 रुपए ही था। इसमें एक लाख रुपए टर्न डिपॉजिट रखने का विकल्प दिया जा रहा है। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने आधार से पेमेंट करने पर शुल्क बढ़ाया है। हालांकि यह 15 जून से लागू होगा। अब आधार के माध्यम से पहले तीन पेमेंट फ्री होंगे, उसके बाद शुल्क लगेगा।
गोल्ड होल मार्किंग का दूसरा चरण आज से
आज से देश के 288 जिलों में सोने के गहनों की हॉलमार्किंग के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। इनमें से 256 जिले पहले से घोषित है। 32 नए जिले शामिल किए गए हैं। अब 288 जिलों में 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के सोने की ज्वेलरी हॉलमार्किंग के साथ बेची जाएगी।