ठंड और कोहरे (Cold And Fog) से आम जन जीवन प्रभावित है साथ ही यातायात पर भी इसका देखने को मिल रहा है। कोहरे के चलते कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं, इससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। भारतीय रेलवे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 25 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ट्रेन नंबर 12,919 मालवा एक्सप्रेस 6 घंटे से अधिक देरी से चल रही है। वहीं, ट्रेन नंबर 12414 पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आठ घंटे की देरी से चल रही है।
ट्रेन नंबर 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 15743 फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 22437 हमसफर एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे से अधिक की देरी से दिल्ली पहुंची। ट्रेन नंबर 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 12571 हमसफर एक्सप्रेस 1 घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से प्रयागराज पहुंची है।
सड़क सुरक्षा माह 2025: 31 जनवरी तक चलेगा विशेष जागरूकता और वाहन जांच अभियान
ट्रेन नंबर 14207 पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची है। ट्रेन नंबर 15273 जानकी एक्सप्रेस आधे घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेन नंबर 12447 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1.5 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची है। ट्रेन नंबर 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची है।