दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से राजधानी में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है। 7 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक दिल्ली पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन के कुल 504 मामले दर्ज किए हैं।
जब्ती और कार्रवाई
- हथियार और गोला-बारूद: अब तक 270 गैर-लाइसेंसी हथियार और 372 कारतूस जब्त किए गए हैं।
- शराब की जब्ती: 1.3 करोड़ रुपये मूल्य की 44,256 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।
- नशीले पदार्थ: 20 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की नशीली दवाएं जब्त की गई हैं।
- नकदी: कुल 4,56,03,745 रुपये की अवैध नकदी बरामद की गई है।
निवारक कार्रवाई और विभिन्न अधिनियमों के तहत अब तक 17,879 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई चुनाव प्रक्रिया में किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
[slide-anything id="119439"]