झारखंड में पहले फेज की 43 सीटों के साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर बुधवार शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हो गई। केरल की वायनाड लोकसभा सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की छह, बिहार की चार, असम की पांच, कर्नाटक की तीन, राजस्थान की सात, गुजरात की वाव, छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण, और मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया गया। रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।
वायनाड लोकसभा सीट पर 60.79% वोटिंग हुई है। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा का मुकाबला भाजपा की नव्या हरिदास और लेफ्ट के सत्यन मोकेरी से है। प्रियंका वायनाड में एक बूथ पर पहुंचीं और लोगों से मिलीं।
बिहार में विधानसभा की 4 सीटों पर शाम 5 बजे तक 52 फीसदी से अधिक वोटिंग हो चुकी है। बेलागंज में 53 फीसदी वोटिंग हुई जबकि रामगढ़ में 52 फीसदी वोट पड़े। वहीं भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, झारखंड (पहले चरण) में शाम 5 बजे तक 64.86% मतदान हुआ।
गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 67.13 फीसदी वोटर्स ने वोट डाले। यहां पर बीजेपी प्रत्याशी ठाकोर का मुकाबला पूर्व विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार गुलाबसिंह राजपूत से हो रहा है। जबकि बीजेपी के बागी मावजी पटेल ने बतौर निर्दलीय मैदान हैं जिस वजह से लड़ाई रोमांचक बन गई है।
बिहार की 4 सीट पर मतदान संपन्न… 5 बजे तक 51.36% वोटिंग, बेलागंज सबसे आगे
मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर भारी संख्या में वोट डाले जा रहे हैं। शाम 5 बजे तक विजयपुर में 75 फीसदी से अधिक वोट पड़े जबकि बुधनी सीट पर72 फीसदी से अधिक वोट पड़े।