मध्य प्रदेश के मंडला जिले के एक स्थानीय मेले में पानी पूरी खाने के बाद 97 बच्चे फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो गए। यह जानकारी आज रविवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी। जिला राजधानी से 38 किलोमीटर दूर आदिवासी बहुल सिंगारपुर क्षेत्र में लगे मेले में शनिवार की शाम सभी बच्चों ने एक ही दुकान से पानी पूरी खाया था।
उल्टी और पेट दर्द की शिकायत
अधिकारी ने कहा कि कई स्थानीय गांवों के निवासी भी खरीदारी करने मेले में आए थे। जिला अस्पताल के एक सिविल सर्जन डॉ के आर शाक्य ने कहा कि बच्चों ने शाम करीब साढ़े सात बजे उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉ के आर शाक्य ने यह भी कहा कि अस्पताल में 97 बच्चों का इलाज किया गया और वे सभी अब खतरे से बाहर हैं।
नाश्ता विक्रेता हिरासत में
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि नाश्ता विक्रेता को हिरासत में लिया गया और उसके स्टाल से खाने के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इस बीच शनिवार की रात केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते इलाज करा रहे बच्चों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि शनिवार शाम 7.30 बजे बच्चों में पेट दर्द के साथ उल्टियां होनी शुरू हो गईं। जिसके बाद बच्चों की संख्या बढ़ने लगी तो बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल सारे बच्चों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।