गुजरात में भारी बारिश के कारण अहमदाबाद में जहां सड़क धंस गई है तो कई जगहों पर पेड़ गिर गए हैं, यातायात बाधित हो गई है। अहमदाबाद के पश्चिमी इलाके शेला में आज हुई बारिश में सड़क पर एक विकराल गड्ढा बन गया। यहां सड़क अचानक धंस गई। गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई। कल्पना की जाए कि यदि वहां से कोई गुजर रहा होता तो क्या आलम होता। स्मार्ट सिटी की यह बदसूरत तस्वीर साख पर सवाल खड़ा करती है।
जबलपुर और दिल्ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट की छत गिरी… पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
कांग्रेस नेता श्री निवास बीवी ने लिखा है कि गए विकास पानी में। इससे पहले शनिवार को भारी बारिश के दौरान, राजकोट एयरपोर्ट पर छत का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टर्मिनल के पास यात्री पिक-अप क्षेत्र में गिर गया। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, यह पिछले हफ्ते में दिल्ली और जबलपुर के बाद तीसरी ऐसी घटना है।