24 अप्रैल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर 8 शहरों का यात्रा करेंगें। जिसके लिए लिस्ट भी तैयार कर ली गई हैं। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी किए जा रहे हैं। इसी बीच केरल में भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को धमकी भरा लेटर मिला है। जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान मानव बम से हमले की धमकी दी गई हैं। लेटर मलयालम में है। इसमें लिखा है कि मोदी का हाल राजीव गांधी जैसा होगा। बता दें कि 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदुर में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।
जिसके बाद के. सुरेंद्रन ने पुलिस को सूचना दी। जिसकी जांच पुलिस ने शुरु कर दी हैं। इसमें सबसे चौकाने वाली बात हैं कि कुछ दिन पहले ही ADGP इंटेलिजेंस की 49 पन्नों की एक खुफिया रिपोर्ट मीडिया में लीक हुई थी। इस रिपोर्ट में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के नाम, उनकी भूमिका, PM के विस्तृत कार्यक्रम चार्ट सहित अन्य मामलों की डिटेल दी गई थी। रिपोर्ट में राज्य में आतंकवादी और राष्ट्र विरोधी ताकतों की उपस्थिति का भी उल्लेख किया गया है, जो चौंकाने वाला है। ऐसे समय में प्रधानमंत्री को धमकी मिलना सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है
लेटर में गलत पते और गलत का नाम का इस्तेमाल
भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के मुताबिक, उन्हें 17 अप्रैल को लेटर मिला था जिसके बाद उन्होंने लेटर केरल पुलिस को सौंप दिया था। उस लेटर में भेजने वाले का नाम एनार्कुलम निवासी जोसेफ जॉनी था, जब
केरल पुलिस नाम और पते के आधार पर दिए हुए एड्रेस पर गई, तो वहां पुलिस को एक व्यक्ति मिला। पूछताछ में व्यक्ति ने ऐसा किसी भी लेटर को जानने से भी इंकार किया हैं। व्यक्ति का कहना हैं कि उसे फसाने की कोशिश की जा रही हैं। पुलिस ने उस व्यक्ति की लिखावट का मिलान किया, तो लेटर और व्यक्ति के लिखावट में कोई समानता नहीं थी जिसके बाद पुलिस का कहना हैं कि धमकी भरा लेटर भेजने वाले ने झूठे नाम और पते का इस्तेमाल किया है।
PM करेंगें 36 घंटे में 8 शहरों का दौरा
24 अप्रैल से पीएम 8 शहरों का दौरा करेंगें। पीएम इन 8 शहरों के सात कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वहीं पीएमओं की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक मोदी सोमवार से 36 घंटे के भीतर 8 शहरों में 5,300 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान दिल्ली से मध्य प्रदेश, केरल, पश्चिम में केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव की यात्रा करेंगे।