दिल्ली में भले ही अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हो लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) ने तैयारी तेज कर दी है। ‘आम आदमी पार्टी ‘आप’ ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में AAP ने 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें से 6 नेता ऐसे हैं जो दूसरी पार्टियों से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। तीन नेता बीजेपी से और तीन नेता कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
इसके अनुसार, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेताजी, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से आम आदमी पार्टी ने गौरव शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। करावल नगर से मनोज त्यागी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे। मटियाला से सोमेश शौकीन आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
नीतीश कुमार की ‘महिला संवाद यात्रा’ पर क्या बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी ने अपने तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। इनमें मटियाला से गुलाब सिंह यादव की जगह सुमेश शौकीन को टिकट मिला है। किराड़ी से ऋतुराज झा की जगह अनिल झा को टिकट दिया गया है। वहीं सीलमपुर से अब्दुल रहमान की जगह जुबैर चौधरी को टिकट दिया गया। बदरपुर से 2020 में महज कुछ वोट से हारने वाले रामसिंह नेताजी पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है। रामसिंह इस सीट पर पूर्व में विधायक रह चुके हैं।