शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में आप नेता ईडी के पहले ही समन पर हाजिर हो गए है। दिल्ली सरकार में मंत्री कैलास गहलोत को प्रवर्तन निदेशायल ने समन भेजा था और जांच में शामिल होने के निर्देश दिए थे जिसके बाद गहलोत पहले ही समन पर ईडी ऑफिस पहुंच गए है। कैलाश गहलोत नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह कानून मंत्री है।
वहीं दूसरी ओर आप नेता दिलीप कुमार पांडे को भी ईडी ने समन भेजा है इस समन पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप कुमार पांडे ने कहा कि पूरा देश तानाशाही के खिलाफ एकजुट है अगर वो हमें समन न भेजती तो ज्यादा हैरानी होती। लेकिन अब पूरे देश में हमने गुंडागर्दी और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध करने का आह्वान किया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided