चुनाव आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश समेत 3 राज्यों में उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। उपचुनाव की तारीखों में बदलाव होने के बाद यूपी की सियासत गर्म हो गयी है। वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। आप यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी मिल्कीपुर हार रही थी इसलिए वहां चुनाव नहीं कराया और अभी 9 सीटों पर भी इनकी स्थिति खराब है इसलिए चुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है।
सोमवार को यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सपा मुखिया पर अखिलेश यादव से मुलाकात करने की। इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में सपा का समर्थन करने का ऐलान किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जहां जरूरत पड़ेगी वहां कंधे से कंधा मिलाकर समाजवादी पार्टी का साथ देंगे। हम समाजवादी पार्टी को उपचुनाव में जिताएंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी इतनी कमजोर कभी नहीं थी। पहले अयोध्या के मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला गया, अब बाकी सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदल दी गई है। दरअसल कांग्रेस, बीजेपी और बहुजन समाज पार्टी के साथ कई अन्य राजनीतिक दलों की मांग के बाद चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों में बदलाव किया है।
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, केरल और पंजाब की कई विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया है। यहां अब पहले से प्रस्तावित 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को मतदान होगा। हालांकि, चुनाव आयोग ने यह फैसला राजनीतिक दलों के आग्रह पर लिया है। राजनीतिक दलों का कहना है कि त्योहारों के कारण 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में कम मतदान हो सकता है।
तेजस्वी यादव ने उप चुनाव में झोंकी ताकत… रामगढ़ विधानसभा में राजद प्रत्याशी के लिए किया रोड शो
कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को है। उत्तर प्रदेश में इसके लिए लोग तीन से चार दिन पहले ही यात्रा कर लेते हैं। वहीं, केरल में कांग्रेस के मुताबिक पलक्कड़ विधानसभा सीट पर मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा 13 से 15 नवंबर तक कल्पति रास्तोलावम का त्योहार मनाएगा। इसके अलावा पंजाब में कांग्रेस ने 15 नवंबर को श्री गुरु नानक देव के 555वें प्रकाश पर्व को लेकर चुनाव आयोग को तारीख में बदलाव की पेशकश की।