हाल ही में राजनीति में कदम रखने वाले और पटपड़गंज सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल की तारीफ में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख केजरीवाल को “भगवान कृष्ण का अवतार” बताते हुए कहा कि “समाज के कंस उनके पीछे पड़े हैं।”
अवध ओझा ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि “अरविंद केजरीवाल जी निश्चित तौर पर भगवान हैं। मैं तो कह चुका हूं कि वह कृष्ण के अवतार हैं। जब भी कोई व्यक्ति समाज बदलने और गरीबों के लिए काम करने की कोशिश करता है, तो समाज के कंस उसका विरोध करते हैं।” उन्होंने भगवान कृष्ण के जेल में जन्म का उदाहरण देते हुए कहा कि “देवकी और वासुदेव ने किसी का क्या बिगाड़ा था, लेकिन समाज के कंस ने उन्हें सताया। आज भी वही स्थिति है।”
ओझा ने आगे कहा कि केजरीवाल की नीतियां और उनकी दूरदर्शिता उन्हें “भगवान के लक्षणों” वाला व्यक्ति बनाती हैं। उन्होंने दिल्ली सरकार की मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की सराहना करते हुए इसे “पूरे भारत के लिए उदाहरण” बताया।
अवध ओझा के इस बयान ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। आगामी चुनावों से पहले यह बयान “आप” और भाजपा के बीच राजनीतिक बहस का एक और मुद्दा बन गया है।