दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी को बड़ी जीत मिली है। अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के पद एबीवीपी ने जीत दर्ज की, जबकि उपाध्यक्ष के पद पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है। अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा, सचिव पद पर अपराजिता और सह-सचिव पद पर सचिन बैसला ने शानदार जीत हासिल की। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के अभि दहिया ने जीत हासिल की है।
केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए 24 उम्मीदवार थे मैदान में
केंद्रीय पैनल के चार पदों के लिए वोटिंग हुई थी। दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव के लिए 24 उम्मीदवार मैदान में थे। एबीवीपी, एनएसयूआई, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी समर्थित ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (SFI) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी लेनिनवादी (CPI-ML) समर्थित ‘ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन’ (AISA) ने सभी चार पदों के लिए उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बताया कि इन चुनावों में 42 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव में करीब एक लाख छात्र वोटर थे। इससे पहले 2019 में हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव में मतदान प्रतिशत 39.90 रहा था,जबकि 2018 और 2017 में मतदान प्रतिशत क्रमश: 44.46% और 42.8 फीसदी रहा था। इससे पहले चुनाव 2019 में हुए थे।