जानी मानी कन्नड़ सीरियल की अभिनेत्री चेतना राज का 21 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेत्री चेतना राज ने अंपनी आख़री सांस बेंगलुरू के प्राइवेट हॉस्पिटल में ली। कहा जा रहा है कि चेतना को 16 मई को ‘फैट फ्री’ सर्जरी के लिए बेंगलुरू के अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। सर्जरी के बाद चेतना को कुछ परेशान होने लगी और कुछ घंटों बाद उनका निधन हो गया। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है। जानी-मानी कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज का 21 साल की उम्र में निधन हो गया है।
प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई गलती
खबरों के अनुसार, कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज की जान प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई गलती की वजह से गई है। टीवी एक्ट्रेस फैट रिमूवल सर्जरी करवाने के लिए सोमवार को एक अस्पताल में भर्ती हुई थीं। कहा जा रहा है कि शाम को अदाकारा की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी थी, जिसके बाद उनके फेफड़ों में पानी जमा हो गया था जिस वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, माता-पिता को बताए बिना उसकी सर्जरी की जा रही थी।