मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में जगह नहीं मिलने से अजित पवार गुट की एनसीपी की नाराजगी के बाद एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की भी नाराजगी सामने आ रही है। पार्टी के चीफ श्रीरंग बारणे ने कहा कि हम कैबिनेट में जगह की उम्मीद कर रहे थे। चिराग पासवान के पांच सांसद हैं, मांझी के एक सांसद हैं, जेडीएस के दो सांसद हैं, फिर भी उन्हें एक कैबिनेट मंत्रालय मिला है। फिर 7 लोकसभा सीटें मिलने के बावजूद शिवसेना को सिर्फ एक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) क्यों मिला।
‘धारा 370 और राम मंदिर भी BJP को बहुमत नहीं दिला पाई… 300 पार भी नहीं कर पाए मोदी’
श्रीरंग बारणे ने कहा कि एनडीए के अन्य घटक दलों के एक-एक सांसद चुने गए, लेकिन उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया है, तो फिर बीजेपी ने शिंदे गुट के प्रति इतना अलग रुख क्यों अपनाया? शिवसेना सांसद ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो परिवार के खिलाफ आकर महागठबंधन में शामिल हुए अजित पवार को मंत्री पद दिया जाना चाहिए था। साथ ही बीजेपी को सतारा सांसद उदयनराजे भोसले को यह मंत्री पद देना चाहिए था।
‘ये Modi 3.0 नहीं, NDA 3.0 है… नीतीश और नायडू से भी पूछ लीजिए’
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में बीजेपी ने शिंदे गुट की शिवसेना और अजित गुट की एनसीपी के साथ चुनाव लड़ा था। मसलन, बीजेपी ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा और 9 सीटें जीतीं, अजित गुट की पार्टी एनसीपी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा और एक सीट जीती और शिंदे गुट की शिवसेना ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा और सात सीटें जीती। वहीं चिराग पासवान ने चुनाव में पांच सीटें जीती हैं, जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी से अकेले चुनाव जीता है और जेडीएस ने दो सीटें जीती है, जिसमें एचडी कुमारस्वामी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है।