व्हाट्सएप यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर लॉन्च कर रही है। एक बार फिर व्हाट्सएप में पांच नए फीचर आ रहे हैं। इस एप पर बहुत जल्द एआई फीचर भी मिलेगा। हालांकि, व्हाट्सएप ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है। कुछ रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ये फीचर्स हाल में बीटा वर्जन के लिए रोल आउट किए गए हैं। व्हाट्सएप के इन नए फीचर से चैटिंग का अंदाज पूरी तरह से बदलेगा।
इंटरनेशनल पेमेंट्स का मिलेगा विकल्प
इंटरनेशनल लेन-देन को व्यवस्थित करने को व्हाट्सएप ऐसी सुविधा पेश कर रहा है। यह यूजर्स को डायरेक्ट एप से इंटरनेशनल भुगतान की मंजूरी देगा। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से भारतीय बैंक खाताधारकों को विदेश में बिना परेशानी पैसे ट्रांसफर करने में यह सुविधा सक्षम बनाएगी। यूजर के पास इंटरनेशनल पेमेंट फीचर को मैन्युअल रूप से एक्टिव करने और उस पीरियड को चुनने का ऑप्शन मिलेगा।
AI फीचर्स
बहुत जल्द एआई चैटबॉट व्हाट्सएप पर दिख सकता है। मेटा के अपने एआई मॉडल से पॉवर्ड, मेटा एआई नामक यह चैटबॉट व्हाट्सएप पर मिलेगा। यूजर्स एप छोड़े बिना कोई भी सवाल पूछ और जवाब पा सकेंगे। इससे रियल टाइम में तुरंत जवाब या ट्रांसलेशन करना बेहद आसान होगा। यूजर्स व्हाट्सएप में नए जेनरेटर एआई-पॉवर्ड फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर आसानी से फोटो को बेहतर बना सकेंगे।
द चैट लॉक फंक्शन भी मिलेगा
व्हाट्सएप प्राइमरी डिवाइस के साथ-साथ लिंक डिवाइस पर भी चैट को लॉक करने का ऑप्शन देगा। अब यूजर्स लिंक किए गए डिवाइस पर लॉक की चैट तक पहुंचने को प्राइमरी फोन पर सीक्रेट कोड बना सकेंगे, जिससे सुनिश्चित होगा कि संवेदनशील बातचीत सभी प्लेटफार्मों पर लोगों की नजरों से छिपी हो।
“Suggested Chat ” हो सकता है लॉन्च
नए कनेक्शन को सुविधाजनक और यूजर इंटरैक्शन को बढ़ावा देने को एप में स्पेशल “Suggested Chat ” फीचर भी लॉन्च हो सकता है। यह फीचर जो चैट लिस्ट में सबसे नीचे है। यूजर की अड्रेस बुक से उनको सुझाव देती है, जिनसे उन्होंने कभी बात नहीं की है।
प्रिवेट मैसेज में कॉन्टैक्ट को टैगिंग का ऑप्शन
प्राइवेसी और सिक्योरिटी के अतिरिक्त व्हाट्सएप यह सुविधा भी विकसित कर रहा, जो यूजर्स को प्रिवेट मैसेज में कॉन्टैक्ट टैगिंग की सुविधा देगा। यह फीचर यूजर को इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर की तरह अपने स्टेटस अपडेट में कुछ कॉन्टैक्ट का जिक्र की मंजूरी देगा।