आज दिल्ली में भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) पर बड़ा हादसा हो गया। एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा खड़े वाहनों पर गिर गया। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। इससे एक दिन पहले जबलपुर एयरपोर्ट की भी छत गिरी है। गुरुवार को बारिश के दौरान एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप गिरने से उसके नीचे खड़ी इनकम टैक्स अधिकारी की कार चकनाचूर हो गई थी।
जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी… पीएम ने किया था लोकार्पण, कांग्रेस ने कहा- मोदी जी की गारंटी बस 3 महीने
अभी कुछ महीने पहले ही 450 करोड़ रुपए की लागत से इस एयरपोर्ट का रिनोवेशन किया गया है। डुमना एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद तीन महीने पहले ही पीएम मोदी ने एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा है।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, “मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई। तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई। अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है। यह बीजेपी का “चंदा लो और धंधा दो” का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है। सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?”