Team Insider: भारत की ऊर्जा प्रमुख तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने 3 जनवरी सोमवार एक अहम घोषणा की। अलका मित्तल (Alka Mittal)को ओएनजीसी के Interim Chairman और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिससे वह देश की सबसे बड़ी तेल और गैस कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन चुकी हैं।
अलका मित्तल ने प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार संभाला
अलका मित्तल ने अपनी पोस्टग्रेजुएशन अर्थशास्त्र में की है और मानव संसाधन प्रबंधन में एमबीए हैं। यहीं नहीं उन्होंने कॉमर्स और बिजनेस स्टडीज में डॉक्टरेट भी पूरा किया है। अलका मित्तल ने 2018 में ओएनजीसी के HR के रूप में पदभार संभाला था।
महिला विकास मंच का भी कर रहीं नेतृत्व
HR का पदभार संभालने से पहले, मित्तल ने ओएनजीसी में CSD का पद संभाला। अलका मित्तल अगस्त 2015 से OMPL के बोर्ड में ओएनजीसी नामित निदेशक के रूप में भी शामिल हैं। यहीं नहीं अलका मित्तल NIPM की Executive Committee member हैं। साथ ही वह ओएनजीसी के महिला विकास मंच का भी नेतृत्व कर रही हैं।