संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें नमन किया। देश के लिए उनके योगदान को याद किया। कहा कि भारत की प्रगति में बाबा साहब का अमिट योगदान है। हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धताा को दोहराने का यह दिन है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ट्वीट
भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन। भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाने वाले, श्रेष्ठ चिंतक, लेखक, वक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी डॉ० अम्बेडकर का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
मायावती ने किया ट्वीट
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर लिखा- संविधान शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके अनुयाइयों की ओर से उन्हें शत-शत नमन व श्रद्धा-सुमन। करोड़ों कमजोर व उपेक्षित वर्गों व मेहनतकश समाज आदि के हित व कल्याण के प्रति उनके महान व ऐतिहासिक योगदान के लिए देश हमेशा ऋणी व कृतज्ञ।’
जीतन राम मांझी ने किया ट्वीट
कोई अल्लाह को मानता है,कोई भगवान को,किसी ने जीसस को अपना माना,किसी ने नानक को। हमारे तो बस बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर हैं,हमारे सबकुछ। बाबा साहेब की जयंती पर उन्हें नमन।