देश की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) आज (1 जनवरी) से बिहार, यूपी और दिल्ली के लिए दौड़ेगी। लखनऊ से दरभंगा और दिल्ली को जोड़ने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) नियमित रूप से चलेगी। इस ट्रेन की स्लीपर क्लास में लखनऊ से आनंद विहार का किराया 350 रुपए और लखनऊ से दरभंगा का किराया 410 रुपए है। ट्रेन नंबर 15557 अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से हर सोमवार एवं गुरुवार को दोपहर तीन बजे रवाना होगी। ट्रेन रात 2:30 बजे अयोध्या, मंगलवार की सुबह 5:05 बजे लखनऊ, सुबह 7:05 बजे कानपुर होते हुए दोपहर 12:35 बजे आनंद विहार पहुंच जाएगी।
आनंद विहार से दोपहर 3.10 बजे खुलेगी ट्रेन
ऐसे ही ट्रेन नंबर 15558 वंदे भारत एक्सप्रेस हर मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 3:10 बजे रवाना होगी। ट्रेन रात 8:20 बजे कानपुर, 10:10 बजे लखनऊ, 1:10 बजे अयोध्या होते हुए सुबह 11:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
ट्रेन का ठहराव
यह ट्रेन अप और डाउन में एक दर्जन जगहों पर रुकेगी। इनमें कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरंगिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ स्टेशन शामिल हैं।