दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं। उनकी ओर से जमानत लेने की कोशिशें लगातार चल रही हैं। लेकिन चुनाव प्रचार के लिए उन्हें एक बार राहत मिली अंतरिम जमानत के रूप में। लेकिन चुनाव बीतते ही केजरीवाल जेल चले गए और अभी तक जेल में हैं। CBI ने अब केजरीवाल को अरेस्ट किया है, जिसे केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। इस दौरान केजरीवाल की रिहाई के मामले में उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कोर्ट से रिहाई की मांग की है।
दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस नीना बंसल कृष्णा की कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता के चुने हुए मुख्यमंत्री हैं, आतंकवादी नहीं। सिंघवी ने आगे कहा कि “हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को रिहा किया गया था, लेकिन उन्हें दूसरे मामले में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। हमारे देश में ऐसा नहीं हो सकता।”
आपको बता दें कि ट्रायल कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 20 जून को PMLA के तहत नियमित जमानत दी। इसके 4 दिनों के बाद CBI ने केजरीवाल से न्यायिक हिरासत में पूछताछ करने का आदेश लिया और 26 जून को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।