दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। 39 दिनों तक तिहाड़ जेल और उससे पहले ईडी की 11 दिनों की हिरासत रहने के बाद शुक्रवार शाम केजरीवाल जेल से बाहर निकले। तिहाड़ के बाहर पत्नी सुनीता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं की भीड़ मौजूद रही। जेल से बाहर निकले केजरीवाल के लिए यह अंतरिम और चुनावी राहत है। 22 दिनों के बाद जब लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होगी, तो उन्हें वापस जेल ही जाना होगा।
आरकेड बिजनेस कॉलेज को मिली AICTE की मान्यता
जेल से निकले अरविंद केरीवाल ने कहा कि “मैं सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। देश भर के लोगों ने अपना आशीर्वाद और दुआएं भेजीं, इसके लिए उनका शुक्रिया। मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का भी शुक्रिया करना चाहता हूं, जिनकी वजह से आपके बीच खड़ा हूं।” अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि “सभी लोग मिलकर तानाशाही के खिलाफ लड़ें। मैं तन, मन, धन से देश को तानाशाही से बचाने के लिए लड़ रहा हूं। लेकिन यह लड़ाई मेरे अकेले की नहीं है। इस लड़ाई में देश के 140 करोड़ लोगों का साथ चाहिए।”
जेल से निकलने के बाद अब केजरीवाल चुनावी मोड में भी आएंगे। इससे पहले शनिवार सुबह 11 बजे केजरीवाल कनाट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली को सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल ईडी की ओर से भेजे गए आठ समन के बाद उसके समक्ष हाजिर नहीं हुए थे।