आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पीए बिभव कुमार पिछले एक हफ्ते में अचानक सुर्खियों में आ गया है। सुर्खियों में आने का कारण राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप है। इस मामले में आधिकारिक शिकायत करने में भले ही देरी हुई हो लेकिन कार्रवाई फटाफट हो रही है। मुश्किल में फंसे बिभव को गिरफ्तार करने के बाद जब कोर्ट में पेश किया गया तो उसे वहां भी राहत नहीं मिली और 5 दिनों की कस्टडी मिल गई है। वैसे बिभव के बारे में जानने की उत्सुकता बढ़ गई है।
पीएम मोदी फिर आ रहे हैं पटना… रेड ज़ोन घोषित होंगे ये एरिया, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
बिभव भले ही अभी दिल्ली के सीएम का पीए हो लेकिन वो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। रोहतास जिले में कोचस के खुदरू गांव का रहने वाला बिभव कई सालों से गांव से बाहर है लेकिन उसका परिवार अभी भी गांव में रहता है। बीएचयू से पढ़ाई के बाद बिभव ने जर्नलिज्म का कोर्स किया और फिर केजरीवाल के साथ आंदोलन में जुड़ गया।
बिभव पर सबूत मिटाने का आरोप
अभी बिभव की मुश्किलें इसलिए बढ़ गई हैं क्योंकि स्वाति मालीवाल के आरोपों के अनुसार बिभव ने ही उन्हें मारा है। दूसरी ओर मेडिकल रिपोर्ट में चोट की पुष्टि हुई है। लेकिन मारा बिभव ने ही है, यह साबित होना शेष है। फिलहाल पूछताछ जारी है। इस बीच स्वाति मालीवाल ने बिभव पर एक और आरोप लगाया है कि उसने सबूतों को भी नष्ट करने का प्रयास किया है।