दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर कोर्ट से झटका लगा है। 21 मार्च से शराब घोटाले के आरोप में ईडी की कस्टडी में गए केजरीवाल को अब अगले 15 दिन तक जेल में ही रहना पड़ेगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। इससे पहले ईडी ने उनकी कस्टडी ली थी, जो 1 अप्रैल तक थी। इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ED का आरोप, जांच में सहयोग नहीं कर रहे केजरीवाल
सुनवाई के दौरान ईडी ने केजरीवाल की रिमांड बढ़ाने की मांग की। ईडी ने यह भी कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। जांच को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं और मोबाइल का पासवर्ड तक नहीं दे रहे।