हरियाणा और जम्मू-कश्मीर दोनों ही जगह कांग्रेस ने कुछ खास कमाल नहीं किया है। जबकि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर में भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है।
ओवैसी ने कहा कि ‘धर्मनिरपेक्ष’ पार्टियां चुनावों में बीजेपी-विरोधी मतों में सेंध लगाने के लिए उन पर (ओवैसी पर) आरोप लगाती थीं, लेकिन हरियाणा में AIMIM के उम्मीदवारों को न उतारने के बावजूद कांग्रेस कैसे हार गई? ओवैसी ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए ‘पुरानी पार्टी’ को सभी को साथ लेकर चलना होगा।
हरियाणा रिजल्ट पर बोले रवि किशन- अब अगला परिणाम झारखंड और महाराष्ट्र में देखने को मिलेगा…
तेलंगाना के विकाराबाद में शुक्रवार की रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘मैं पुरानी पार्टी (कांग्रेस) से कहना चाहूंगा कि मेरी बात समझिए, मोदी को हराने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा। आप अकेले कुछ नहीं कर पाओगे।’ओवैसी ने कहा कि हमें जो लोग गाली देते थे कि हमारे (AIMIM) चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा हो रहा है लेकिन इस बार तो हम चुनाव ही नहीं लड़ रहे थे तो भाजपा कैसे जीत गई? अब जब भाजपा वहां (हरियाणा) जीत गई तो इसका जिम्मेदार कौन है?
असदुद्दीन औवैसी ने कहा कि अब कोई मुझे भाजपा की बी टीम नहीं कहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को हरियाणा में 10 साल की विरोधी लहर का फायदा उठाना चाहिए था, लेकिन उनके अंदरूनी मतभेदों के कारण भाजपा को फायदा हो गया। कांग्रेस ने ही भाजपा को फायदा पहुंचा दिया। चुनावी जंग में अगर आप भाजपा को थोड़ा भी मौका देते हैं तो भाजपा उसका फायदा उठाती है।
हरियाणा में कांग्रेस ने ही भाजपा को फायदा पहुंचाया… ओवैसी ने कहा- अब कोई मुझे B टीम नहीं कहेगा
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में सत्ता-विरोधी लहर को मात देते हुए लगातार तीसरी बार शानदार जीत हासिल की है। बीजेपी ने कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हरियाणा में बीजेपी ने 90 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीतीं, जो सरकार बनाने के लिए 46 के जादुई आंकड़े से कहीं अधिक हैं।