भारत और पाकिस्तान की टीमें आज वनडे एशिया कप में सुपर-4 के मुकाबले में फिर से आमने-सामने होंगी। इस मैच पर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हैं। बता दें कि पिछला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था। इसकी वजह से मैच का रोमांच किरकिरा हो गया था। वहीं, इस मुकाबले में भी बारिश ने सभी की सिरदर्दी बढ़ा रखी है। आज होने वाले मुकाबले में सभी की निगाहें टीम के सीनियर प्लेयर केएल राहुल पर टिकी है। कायास लगाए जा रहे हैं कि वो आज मैदान पर दिख सकते हैं।
शाहीन लेंगे रोहित और की कोहली परीक्षा, बाबर का होगा बुमराह से सामना
इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा पाकिस्तान तेज गेंदबाजों शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह लेंगे। पिछले मैच में शाहीन ने रोहित (11) और कोहली (04) को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था। वहीं, हारिस ने गिल को 10 रन पर बोल्ड कर दिया था। इसके बाद हार्दिक पांडया और ईशान ने टीम की पारी को संभाला था। नसीम ने निचले क्रम को जल्दी आउट किया था। वहीं, पाकिस्तान बल्लेबाजों ने अभी तक इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं किया है। ऐसे में उनका बुमराह और सिराज के सामने खेलना आसान नहीं होगा।
पाकिस्तान जीता तो फाइनल पक्का, भारत को जीतने होंगे दोनों मैच
पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीता। जबकि टीम इंडिया इस स्टेज में अपना पहला ही मैच खेलेगी। पाकिस्तान अगर आज जीता तो टीम लगभग फाइनल में पहुंच जाएगा। जबकि भारत अगर जीता तो उन्हें इसके बाद 2 मुकाबले और खेलने हैं। भारत को फिर दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। सुपर-4 स्टेज में अब तक 2 मैच खेले गए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका ने 1-1 मुकाबला जीता। बेहतर रन रेट के कारण पाकिस्तान 2 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है। जबकि श्रीलंका दूसरे नबंर पर है। भारत ने अब तक कोई मैच नहीं खेला, टीम तीसरे नंबर पर है। 2 मैचों में हार के बाद बांग्लादेश का रन रेट माइनस में चल रहा है, इसलिए टीम भारत से नीचे चौथे नंबर पर है। अब बांग्लादेश का एक और भारत के 3 मैच बाकी हैं। जबकि श्रीलंका और पाकिस्तान के 2-2 मैच बाकी हैं।