इस साल का पहला चक्रवाती तूफान कल आएगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। मछुआरों को समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी हिस्से के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र बन चुका है। यह दबाव 21 मार्च यानी सोमवार को चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इस तूफान की वजह से भारी बारिश होने की संभावना है।
निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश के आसार
आईएमडी के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश के आसार हैं। इस तूफान का नाम असानी दिया गया है। यह नाम श्रीलंका ने दिया है। इस तूफान के उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने से उत्तर म्यांमार के दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश तटों पर भी बारिश की संभावना है। चक्रवाती तूफान से बचाव एवं राहत को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं। प्रशासन द्वारा समु्द्र तटों पर नाव की व्यवस्था की दी गई है। एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided