इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया हैं। पांचों राज्यों में 7 से 30 नवंबर तक विधानसभा चुनाव होंगे। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होंगे। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में 23 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर को चुनाव होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। सात से 30 नवंबर तक होने वाले चुनाव और 3 तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम की तारीख ऑड नंबर है। इतना ही नहीं आज चुनाव का ऐलान भी 9 अक्टूबर ऑड नंबर वाली तारीख को हुआ है। यह बड़ा सवाल है कि यह चुनावी तारीख किस पार्टी के लिए विषम साबित होगा।
679 सीटों पर 16.14 करोड़ वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव तारीखों का ऐलान करते हुए बताया कि 5 राज्यों की 679 सीटों पर 16.14 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। 60.2 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे।
चुनाव की घोषणा के साथ नेताओं ने भरी हुंकार
पांच राज्यों में विधान चुनाव की घोषणा के साथ ही नेताओं के बयान भी सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा राजनीतिक बयान सामने आया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश के 5 राज्यों के चुनावों की घोषणा के साथ बीजेपी और उसके साथियों की विदाई का भी उद्घोष हो गया है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ जनता के पास जाएगी। जन-कल्याण, सामाजिक न्याय और प्रगतिशील विकास ही कांग्रेस पार्टी की गारन्टी है। वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अपनी पूरी ताकत के साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का चुनाव लड़ेंगे।