उत्तरप्रदेश में कई आपराधिक वारदातों में नामजद अभियुक्त अतीक अहमद एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। बीते 15 दिनों में यह दूसरी बार है जब अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है। इससे पहले उमेश पाल अपहरण मामले में 26 मार्च को अतीक साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था। अब इस बार उमेश पाल के ह’त्या के मामले में उसे प्रयागराज लाया जा रहा है। प्रयागराज लाने की प्रक्रिया इतनी लंबी है और यूपी पुलिस से अतीक इतना सहमा हुआ है कि उसके मुंह से निकल गया कि यूपी पुलिस उसे मारना चाहती है।
टीम साबरमती से अतीक को लेकर रवाना
यूपी पुलिस के 30 जवान और अफसर अतीक अहमद को प्रयागराज लाने के लिए वहां से निकल चुके हैं। सड़क मार्ग से उसे प्रयागराज लाया जाएगा। एक बार फिर 1200 किलोमीटर के सफर पर सबकी निगाहें हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि अतीक को जिस कैदी वैन में लाया जा रहा है, उसमें बायोमीट्रिक लॉक लगा हुआ है। राजस्थान और मध्यप्रदेश के रास्ते अतीक यूपी पहुंचेगा। अहमदाबाद में अतीक ने कहा कि ” यूपी पुलिस की नीयत सही नहीं है। परेशान करना चाहते हैं। मारना चाहते हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो सकती थी। जब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कराओ तो क्यों ले जा रहे हैं?”