दिल्ली AAP विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) का पहला रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी और मुझ में भरोसा दिखाया। ये सिर्फ AAP में हो सकता है जहां फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बनी।
उन्होंने कहा कि मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं। अगर किसी और पार्टी में होती तो शायद चुनाव का टिकट भी नहीं मिलता। जितना सुख आज मेरे मन में है उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ से मैं जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है।
मोदी सरकार के 100 दिन पर राजद का तंज… मनोज झा ने कहा- सामाजिक और आर्थिक न्याय कहां है
आतिशी ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल के इस्तीफ़ा देने के फ़ैसले से पूरी दिल्ली की जनता दुखी है। वो फिर से उनको सीएम बनते देखना चाहती है। क्योंकि जनता को पता है कि केजरीवाल की वजह से ही उनको फ्री बिजली मिल रही है। उन्हें पता है कि अगर वे सीएम नहीं रहे तो सरकारी स्कूल बदहाल हो जाएंगे, सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज और फ्री दवाओं की सुविधा बंद हो जाएगी, मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएंगे, सरकारी बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा बंद हो जाएगी।”
आतिशी होंगी दिल्ली की नई CM… अरविंद केजरीवाल ने लगाई नाम पर मुहर
आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा- बीजेपी की 22 राज्यों में सरकार है लेकिन किसी एक राज्य में भी जनता के लिए ये सुविधाएं नहीं दे पाती है। आतिशी बोलीं, ”जब तक मैं सीएम हूं, मेरा एक ही मकसद है कि अरविंद केजरीवाल को दोबारा सीएम बनाना है। जब तक मैं इस ज़िम्मेदारी पर हूं, ये मेरा मकसद है। साथ ही मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करने की कोशिश करुंगी। मैं अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में काम करुंगी।”
आतिशी के मंत्री बनने से नहीं हुई परेशानी, सीएम बनने पर AAP में सिर फुटव्वल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की सीएम होंगी। अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देंगे। विधायक दल की बैठक में ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगी।