‘हैलो मैं पूजा बोल रही हूं’… इस डायलॉग को आयुष्मान खुराना की जुबान से सुनने के लिए फैंस के कान तरस गए हैं। दो साल पहले पूजा की जादूई आवाज ने जवान लड़कों से लेकर बुजुर्गों तक की रातों की नींद और दिन का चैन हराम कर दिया था। अब एक बार फिर पूजा वापस आ रही है। सबकी चहेती पूजा के मुखड़े से पर्दा उठा दिया गया है। फिल्म के पोस्टर में आयुष्मान खुराना ने फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अपने कैरेक्टर पूजा का फेस आखिरकार रिवील कर दिया है। फिल्म में पूजा के अलावा आयुष्मान मेल कैरेक्टर के रूप में भी दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी
आयुष्मान खुराना ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये तो सिर्फ पहली झलक है! मिरर में जो चीजें दिख रही हैं, वो असलियत में और भी ज्यादा खूबसूरत हैं। पोस्टर में आयुष्मान का किरदार यानी पूजा खुद को मिरर में देखते हुए लिपस्टिक लगा रही है। बता दें आयुष्मान खुराना स्टारर और एकता आर कपूर और शोभा कपूर के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म इसी साल 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, विजय राज और राजपाल यादव जैसे स्टार्स लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे।