बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री इनदिनों खुब सुर्ख़ियों में हैं। उनके बिहार आगमन को लेकर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है। लोग दो पक्षों में बटे हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ वो जो बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के समर्थन में हैं। वहीं दूसरी तरफ उनका विरोध करने वाले लोग भी है। इनसब के बीच एक और बड़ी खबर बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से जुड़ी हुई आ रही है। दरअसल उन्होंने आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की है। इस मुलाकात की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स को भा रहे PK, जनसुराज से आज जुडेंगे 12 पूर्व IPS
मुलाकात की वजह
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से धीरेंद्र शास्त्री की मुलाक़ात एक कार्यक्रम के आमंत्रण को लेकर हुई है। 8 मार्च 2024 यानी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ‘पंचम कन्या विवाह महोत्सव’ का आयोजन किया जाना है। इसी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण देने के सिलसिले में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।
13 मई से 17 मई तक होनी है कथा
बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर नौबतपुर में कथा होने जा रही है। वे नौबतपुर के तरेत गांव स्थित भगवान राघवेंद्र की धरती पर 13 से 17 मई तक अपना दरबार लगायेंगे। कहा जा रहा है कि उनकी कथा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ सकती है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। चाहे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने वाला बयान हो गया फिर साईं बाबा पर गीदड़ वाला बयान।