बाबा रामदेव और उनकी आयुर्वेद कंपनी पतंजलि लगातार मुश्किल में है। कोर्ट से तो फटकार मिली ही है। अब बाबा रामदे के पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी पर उत्तराखंड की भाजपा सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। उत्तराखंड सरकार की लाइसेंस ऑथोरिटी ने सोमवार, 29 अप्रैल को बाबा रामदेव की कंपनियों के 14 प्रोडक्ट्स को बैन करते हुए उनके मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है।
RJD उम्मीदवार का गजब अंदाज… शिवचंद्र राम साईकिल पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में पतंजलि को कुछ उत्पादों के भ्रामक विज्ञापनों को रोकने के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए बाबा रामदेव को फटकार लगाई थी। 30 अप्रैल को पतंजलि के मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होनी है। इस सुनवाई में यह तय हो सकता है कि बाबा रामदेव के खिलाफ अवमानना का आरोप लगाया जाए या नहीं।