महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व सदस्य और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी को शनिवार को गोली मार दी गई। अज्ञात हमलावरों के इस हमले के बाद बाबा सिद्दीकी को गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां बाबा सिद्दीकी का इलाज शुरू हुआ। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि हमलावरों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
बता दें कि बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी। यह हमला बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी के बांद्रा में खेर वाड़ी स्थित ऑफिस के बाहर हुआ है।
बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस में थे लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले अजित पवार गुट के एनसीपी के साथ जुड़ गए। बाबा सिद्दीकी छात्र जीवन से ही कांग्रेस के साथ जुड़ गए। लगभग 48 सालों तक वे कांग्रेस से जुड़े रहे। इसके बाद उन्होंने 8 फरवरी 2024 को कांग्रेस छोड़ी और 10 फरवरी 2024 को अजित पवार की पार्टी में शामिल हो गए।