बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को भारत पहुंच गई है। उनका यह दौर चार दिनों तक चलने वाला है। इस क्रम में शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेगी। साथ ही शेख हसीना नरेंद्र मोदी से बायलेट्रल रिलेशन से जुड़े बातों पर भी चर्चा करेगी। साथ ही दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार, रेलवे, वॉटर मैनेजमेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़े 7 समझौते होने की संभावना है। शेख हसीना 8 सितंबर को अजमेर शरीफ की दरगाह जाएंगी।
नरेंद्र मोदी की सराहना की शेख हसीना
बातचीत के दौरान शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मुश्किल समय में मदद किए है। हसीना ने कहा कि रूस और यूक्रेन के जंग के दौरान फसें बांग्लादेशी छात्रों को भारत लाने में भी नरेंद्र मोदी ने मदद किया है। इसके साथ हसीना ने कहा कि भारत हमारा पड़ोसी देश है और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा कि मै PM मोदी का धन्यवाद देती हूं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन बनाने की पहल किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने न केवल बांग्लादेश की मदद की है, बल्किन पूरे एशिया में कोरोना वैक्सीन को पहुंचाया है।