कर्नाटक में एक महीने चले चुनाव प्रचार के बाद 224 सीटों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। मतदान के लिए सुबह से लोग वोट डालने के लिए लाइनों में लगे नजर आ रहे हैं। वोटिंग शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे। जिसके लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। इस बार चुनाव में कुल 2615 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में 5.31 करोड़ वोटर 2615 कैंडिडेट के भाग्य का फैसला करेंगे।
मैदान में कई बड़े दिग्गज
चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के बीच है। इस बार चुनाव लड़ने वालों में कई बड़े नेता भी हैं। खुद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, जेडीएस के मुखियाा एचडी कुमारस्वामी जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं। चुनावी कैंपेन में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और कमीशन पर फोकस रखा। वहीं, भाजपा ने बजरंगबली, बजरंग दल, आतंकवाद को मुद्दा बनाया। पीएम मोदी ने चुनाव को लेकर सभी वोटर्स से अपील की है कि वे वोट जरूर डालें। चुनाव के नतीजे 13 मई से आएंगे।