राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 के तहत बुधवार 24 जनवरी को राज्यभर में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के साथ रोको टोको और विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। रोको-टोको अभियान के दौरान चौक-चौराहों पर जहाँ वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई, वहीं जांच अभियान में बिना हेलमेट-सीटबेल्ट के वाहन चलाने, वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फ़ोन का उपयोग, गलत दिशा में वाहन चलाने के साथ सड़क सुरक्षा के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की भी गई। बिहार के विभिन्न जिलों यथा औरंगाबाद, बांका, कटिहार, सहरसा, बेतिया, मुंगेर, सहरसा, शिवहर, जहानाबाद, कैमूर, रोहतास, सारण आदि में संबंधित जिलों के जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जारूकता रथ रवाना किया गया। वहीं कई जिलों में इससे सम्बंधित रैली भी निकाली गई। रैली में कई लोगों ने अपने हाथों में सड़क सुरक्षा जागरुकता से संबंधित पोस्टर व प्लेकार्ड लेकर सड़क पर पैदल मार्च करते हुए नागरिकों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का आह्वान किया। जागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में लोगों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ भी ली। इसके लिये विभिन्न कार्यालयों और संस्थानों में सड़क सुरक्षा शपथ समारोह का आयोजन किया गया। यह शपथ समारोह जिलों में जिलाधिकारी या जिला परिवहन पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया। इस अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का हैंड हेल्ड डिवाइस से ई-चालान काटा गया। वहीं, जांच अभियान के दौरान वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई। इसके तहत परमिट और फिटनेस विशेष जांच अभियान भी चलाया जाएगा। आपको बता दें कि यह अभियान पूरे माह चलेगा।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता कार्यक्रमों के साथ हर दिन अलग-अलग मोटर वाहन अधिनियमों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिलों में सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरुकता रथ निकाला गया है साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए नियम पालन की शपथ भी दिलाई जा रही है।